पचमढ़ी से कांग्रेस की नई रणनीति का ब्लूप्रिंट तैयार — राहुल गांधी और खड़गे करेंगे जिलाध्यक्षों से वन-टू-वन संवाद; 10 दिन का ‘जिलाध्यक्ष पाठशाला’ कैंप शुरू!

You are currently viewing पचमढ़ी से कांग्रेस की नई रणनीति का ब्लूप्रिंट तैयार — राहुल गांधी और खड़गे करेंगे जिलाध्यक्षों से वन-टू-वन संवाद; 10 दिन का ‘जिलाध्यक्ष पाठशाला’ कैंप शुरू!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश कांग्रेस की रणनीति तैयार करने और संगठन को मज़बूत करने के लिए 10 दिवसीय “जिलाध्यक्ष पाठशाला” रविवार से पचमढ़ी में शुरू हो गई है। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी 71 जिला अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।

रविवार सुबह से ही जिलाध्यक्षों का पंजीयन शुरू हो गया था। सुबह 11 बजे तक 30 जिलाध्यक्ष पहुंच चुके थे। दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रशिक्षण प्रभारी महेंद्र जोशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

राहुल गांधी और खड़गे आएंगे पचमढ़ी

इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे। दोनों नेता यहां जिला अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। राहुल गांधी न केवल सभी को संबोधित करेंगे, बल्कि वन-टू-वन मीटिंग्स में जिलों की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों, स्थानीय चुनौतियों और आगामी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। राहुल गांधी का पचमढ़ी दौरा बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान (6 नवंबर) के बाद, 9 या 10 नवंबर को तय है।

ट्रेनिंग देगी कांग्रेस की बड़ी टीम

अखिल भारतीय कांग्रेस के ट्रेनिंग इंचार्ज और सांसद सचिन राव अपनी 10 सदस्यीय टीम के साथ शनिवार को ही पचमढ़ी पहुंच चुके हैं। प्रशिक्षण एमपीटी होटल हाइलैंड में चल रहा है, जिसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। यहां सिर्फ जिला अध्यक्षों और आयोजन से जुड़े लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है।

शिविर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं और एक्सपर्ट्स के सत्र होंगे — जिनमें सांसद शशिकांत सैंथिल, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, हरीश चौधरी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और जीतू पटवारी शामिल हैं। ये सभी नेताओं को बूथ मैनेजमेंट, पब्लिक डीलिंग, मीडिया हैंडलिंग, कैडर मोटिवेशन और संगठनात्मक रणनीति जैसे विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे।

10 दिन बाद कांग्रेस लॉन्च करेगी 60 दिन का अभियान

इस प्रशिक्षण शिविर के बाद कांग्रेस प्रदेश में बड़ा संगठनात्मक अभियान शुरू करेगी। 60 दिनों के भीतर हर ग्राम पंचायत में पंचायत कांग्रेस कमेटी और हर नगर में वार्ड कांग्रेस कमेटी के गठन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिलाध्यक्षों को सीधी जिम्मेदारी दी जाएगी।

पचमढ़ी में 1998 की यादें ताज़ा

पचमढ़ी कांग्रेस के लिए कोई नया ठिकाना नहीं है। साल 1998 में भी यहीं पर सोनिया गांधी की अगुवाई में पार्टी का चिंतन शिविर हुआ था। उस समय भी कांग्रेस कई चुनौतियों का सामना कर रही थी, और चार साल बाद पार्टी केंद्र में सत्ता में लौटी थी। अब एक बार फिर कांग्रेस उसी पचमढ़ी से संगठन पुनर्जीवन की राह तलाश रही है।

व्यवस्थाओं की कमान स्थानीय नेताओं के पास

पचमढ़ी और पिपरिया के स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों ने कैंप की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली है। कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक संजय शर्मा, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और जिला अध्यक्ष पांडे तीन दिनों से पचमढ़ी में डेरा डाले हुए हैं। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं की टीम कैंप की हर व्यवस्था में जुटी हुई है।

Leave a Reply

6 + 8 =