जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राजस्थान की धरती से पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया – भारत किसी भी आतंकी हरकत को अब बर्दाश्त नहीं करेगा, और हर कतरे का हिसाब चुकाया जाएगा। बीकानेर के देशनोक के पलाना गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का अंदाज़ सधे हुए शब्दों में गरजता हुआ था। उनके भाषण के हर हिस्से में आक्रोश, संकल्प और रणनीतिक स्पष्टता झलक रही थी। करीब 40 मिनट तक मोदी ने भारत की सेनाओं की ताकत, पाकिस्तान की नापाक हरकतों और नए भारत के जवाबी रुख को विस्तार से सामने रखा।
मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बेटियों का सिंदूर छीनने की कोशिश की थी। गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन वो पूरे भारत के सीने को छलनी कर गई थीं। इसके बाद भारतीय सेना को खुली छूट दी गई, और सिर्फ 22 मिनट में दुश्मन के 9 बड़े आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए। मोदी ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान अगर गीदड़ भभकियों में एटम बम की बातें करेगा, तो भारत उससे डरने वाला नहीं है। अब वक्त आ गया है कि भारत आतंक के आकाओं और उन्हें संरक्षण देने वाली सरकारों में कोई फर्क नहीं करता। दोनों को एक ही मानकर करारा जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने ‘मोदी की नसों में अब खून नहीं, गर्म सिंदूर दौड़ रहा है’ कहते हुए श्रोताओं में जोश भर दिया। पीएम मोदी का कहना था कि पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी होगी – चाहे वो उसकी सेना हो या अर्थव्यवस्था। पाकिस्तान के रहीमयार खान एयरबेस को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने उसे ICU में पहुंचा दिया है, वहीं बीकानेर का नाल एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है।
सभा के दौरान मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लिखी एक मार्मिक और वीर रस से भरी कविता भी पढ़ी, जिसमें उन्होंने कहा –
“जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है… जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हैं…”
इस कविता ने सभा में मौजूद हज़ारों लोगों के भीतर गर्व और आक्रोश दोनों का भाव भर दिया।
मोदी ने इस मौके पर देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों और बीकानेर-बांद्रा साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन किया। 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया गया। देशनोक रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नई पहचान दी जा रही है, जिसमें क्षेत्रीय वास्तुकला और आधुनिक सुविधाएं सम्मिलित हैं।
प्रधानमंत्री ने करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लिए मंगलकामनाएं कीं। इसके बाद उन्होंने वीर शूरवीरों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और देशनोक रेलवे स्टेशन पर बच्चों से मिलकर संवाद किया। एक भावुक क्षण तब आया जब एक स्वयं सहायता समूह की महिला प्रधानमंत्री के पैर छूने झुकी, तो मोदी ने झुककर उसे मना किया और स्वयं महिला को प्रणाम किया।
सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय बॉर्डर के इलाकों में लोगों ने जिस उत्साह और विश्वास के साथ सरकार के निर्णय का समर्थन किया, वह ऐतिहासिक था। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपये के काम पूरे हो चुके हैं, जिनमें जल योजनाएं, आधारभूत संरचना और रक्षा से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।