रायबरेली. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज पहली बार रायबरेली पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले चुरुवा हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद लिया. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र का यह दूसरा दौरा है. राहुल गांधी के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकताओं में भारी उत्साह है. राहुल गांधी सड़क मार्ग होते हुए भुएमऊ गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे. गेस्ट हाऊस में राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वह कार्यकर्ताओं की बात को सुनने के साथ जिले के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे, ताकि सांसद चुनने के बाद जिले के विकास कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर कराया जाए. आम जनता से भी गेस्ट हाउस में मुलाकात करेंगे. दरअसल, रायबरेली राहुल गांधी की प्राथमिकता सूची में पहले स्थान पर है. इसका जिक्र वह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी कर चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि भुएमऊ गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान संगठन को और ताकतवर बनाने पर चर्चा करेंगे. इस दौरान राहुल के अपनी मां सांसद सोनिया गांधी की निधि से जो काम हुए हैं, उनके बारे में भी जानकारी लेंगे.
अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में उत्साह
![You are currently viewing अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं में उत्साह](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/07/अपने-संसदीय-क्षेत्र-रायबरेली-पहुंचे-राहुल-गांधी-कार्यकर्ताओं-में-उत्साह.avif)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:July 9, 2024
- Post category:अनदेखा राजनीति / अभी अभी / देश / पॉपुलर
- Post comments:0 Comments