भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दल ने मंगलवार को भदभदा चौराहे पर स्थित राज्य साइबर सेल के कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के फोन को हैक किया गया। उन्होंने ‘पेगासस’ का भी जिक्र किया, जिससे उनके फोन में एक स्पाई वायरस छोड़ने की बात कही गई। कांग्रेस नेता मुकेश नायक, जेपी धनोपिया ने अन्य नेताओं के साथ साइबर सेल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एडीजी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्त्ता मुकेश नायक ने बताया कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल को हैक करने का मामला है। पेगासस नाम की कंपनी है, जो पूरी दुनिया में इस तरह के आनलाइन एकाउंट हैक करने का काम करती है। इस कंपनी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के मोबाइल में स्पाई वायरस को छोड़ा है। मोबाइल में मौजूद फोटो, दस्तावेज, परिपत्र लीक होने की जाने की संभावना इस वायरस के कारण होती है। इस जासूसी का पता जीतू को एप्पल कंपनी की ओर से आए एक नोटिफिकेशन द्वारा चला कि उनके फोन की जासूसी की जा रही है। मुकेश नायक ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक गंभीर मामला है। इसको लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर सेल को दिया है। उनको पूरा घटनाक्रम बताया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी और इस मामले में आरोपित पर एफआइआर दर्ज की जाएगी। मुकेश नायक ने बताया कि यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। भाजपा इसके पीछे हो सकती है।
कांग्रेस का आरोप, जीतू पटवारी के फोन को हैक किया गया, पेगासस से कर रहे जासूसी
![You are currently viewing कांग्रेस का आरोप, जीतू पटवारी के फोन को हैक किया गया, पेगासस से कर रहे जासूसी](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/07/कांग्रेस-का-आरोप-जीतू-पटवारी-के-फोन-को-हैक-किया-गया-पेगासस-से-कर-रहे-जासूसी.jpg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:July 16, 2024
- Post category:भोपाल / मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article मऊगंज में अपर कलेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए, लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार; CM मोहन यादव ने दिया निलंबित करने का आदेश](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/09/rewa-news-300x169.webp)
मऊगंज में अपर कलेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए, लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार; CM मोहन यादव ने दिया निलंबित करने का आदेश
![Read more about the article खजुराहो में केन-बेतवा परियोजना के भूमि-पूजन लिए तैयारियां जोरों पर,मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की तैयारियों की समीक्षा](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/12/TN5-Bhopal191224092933-300x200.jpg)
खजुराहो में केन-बेतवा परियोजना के भूमि-पूजन लिए तैयारियां जोरों पर,मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की तैयारियों की समीक्षा
![Read more about the article MP: अगले 24 घंटे में सक्रिय हो रहा है नया सिस्टम, बुधवार को रतलाम-मंदसौर समेत 5 जिलों में तेज बारिश का अनुमान](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/09/3660002-untitled-50-300x169.webp)