फ्लिपकार्ट ने ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ सेल का किया ऐलान, मिलेगा 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

You are currently viewing फ्लिपकार्ट ने ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ सेल का किया ऐलान, मिलेगा 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट

ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ सेल (GOAT) की घोषणा की है. जिसमें 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. इस सेल में iPhone 15, लैपटॉप, मोबाइल एक्सेसरीज, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज पर भारी छूट दी जाएगी. अगर आप अपने गैजेट्स को अपग्रेड करना चाहते हैं या कोई घरेलू सामान खरीदना चाहते हैं तो यह सेल आपके लिए काफी काम की हो सकती है. अगर आप बड़ी बचत करना चाह रहे हैं तो इस सेल में सामान खरीदने से आपके पैसे बच सकते हैं. फ्लिपकार्ट की इस सेल में iPhone 15, OnePlus, Redmi जैसे कई अन्य ब्रांड के फोन पर भी छूट मिलेगी. अभी सिर्फ कंपनी ने इस सेल की घोषणा की है. सेल के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि बड़ी छूट दी जाएगी. लैपटॉप और दूसरे सामान जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर आपको अच्छा डिस्काउंट पाने का मौका मिल सकता है. फ्लिपकार्ट की इस सेल की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है. सेल में वॉशिंग मशीन, टीवी, आरओ, मिक्सर जैसे होम अप्लायंसेज पर आपको बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है. जो लोग अपने घर के लिए नई चीजें खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वे इस सेल में चीजें खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट ने अपने ऐप के जरिए नई सुविधाएं भी शुरू की हैं. जिसमें फास्टैग रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज जैसी सुविधाएं शामिल हैं. भविष्य में भी ग्राहकों को कई सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को इस सेल का हिस्सा बनकर बड़ा फायदा उठाने की सलाह दी है.

Leave a Reply