दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अब यूजर्स के लिए वॉट्सऐप आधारित टिकटिंग सिस्टम की घोषणा कर दी है। अब दिल्ली NCR के अलावा गुरुग्राम रैपिड मेट्रो तक सभी लाइन्स पर मेट्रो टिकट्स आसानी से वॉट्सऐप के जरिए बुक किए जा सकते हैं।
मेट्रो टिकट बुक करने का तरीका
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए वॉट्सऐप पर टिकट खरीद पाएंगे।
– सबसे पहले आपको +91 9650855800 पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा। आप मेट्रो स्टेशंस पर दिखाए गए QR कोड स्कैन करते हुए भी चैट विंडो ओपेन कर सकते हैं।
– इसके बाद आपको मनपसंद भाषा का चुनाव करने को कहा जाएगा।
– ‘Buy Ticket’ विकल्प पर टैप करने के बाद सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशंस एंटर करने होंगे।
– आप चुन सकेंगे कि आपको कितने टिकट्स की जरूरत है।
– सारी जानकारी रिव्यू करने के बाद पेमेंट करना होगा और पेमेंट लिंक मिल जाएगा।
टिकट के लिए भुगतान करने के बाद वॉट्सऐप पर QR कोड आधारित टिकट मिल जाएगा। हालांकि, एक बार में अधिकतम 6 टिकट ही बुक किए जा सकते हैं। साथ ही टिकट कैंसल किया जाना भी संभव नहीं है। एक बार बुक किए गए टिकट्स पूरे दिन के लिए वैलिड होते हैं।