बीते 13 दिनों से मिस्ट्री बनी हुई अर्चना तिवारी अब सामने आ गई है। भोपाल रेल पुलिस ने अर्चना तिवारी को नेपाल के बॉर्डर जिले लखीमपुर खीरी से दस्तयाब कर लिया है। अर्चना तिवारी को रेलवे पुलिस भोपाल लेकर आई। इसके बाद उसके गायब होने, काठमांडू पहुंचने और फिर वापस भोपाल आने की पूरी कहानी सामने आ चुकी है। अपने गायब होने का प्लान अर्चना तिवारी ने खुद तैयार किया। पूरे घटनाक्रम की मास्टरमाइंड वो खुद थी। इसमें उसका साथ सारांश और तेजेंदर नाम को दो लड़कों ने दिया। ये लड़के अर्चना तिवारी को कहां मिले? वो इनके संपर्क में कैसी आई? इसका खुलासा भी पुलिस ने किया है।
अर्चना का नेपाल कनेक्शन, कौन था इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड? कैसे-कहां रचा था ये खतरनाक प्लान?
