आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए 333 खिलाड़ी हुए हैं शॉर्टलिस्ट

You are currently viewing आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए 333 खिलाड़ी हुए हैं शॉर्टलिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। बीसीसीआई के प्रेस रिलीज के मुताबिक आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL mini auction) के लिए कुल 1166 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, जिसमें से 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। 116 खिलाड़ी ऐसे हैं, जोकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं। इस नीलामी के जरिए 10 टीमों में कुल 77 खिलाड़ियों को लिया जाएगा।

आईपीएल की छोटी नीलामी भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के कम विकल्प के कारण काफी दिलचस्प होगी। यह छोटी नीलामी है। इसके बाद अगले साल बड़ी नीलामी होगी, जिसमें आईपीएल 2025 के लिए टीमें बनेंगी। 333 खिलाड़ियों को 19 अलग-अलग सेट में बांटा गया है, जिसमें बल्लेबाज़, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज, स्पिनर, विकेटकीपर के सेट और कैप्ड व अनकैप्ड खिलाड़ियों के सबसेट शामिल हैं।

Leave a Reply