नई दिल्ली। आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। यहां उन्हें अदालत ने छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया और अब 28 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल ने रिमांड पर जाने से पहले कहा था कि वह ही सीएम रहेंगे, पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- शरद रेड्डी से केजरीवाल कभी नहीं मिले। शरद के बयान पर उसे जमानत मिली गई। शरद रेड्डी बताए कि मनी ट्रेल का पैसा कहा गया? आज मैं बताती हूं कि यह पैसा कहां गया। शरद रेड्डी ने बीजेपी को पैसा दिया। उसने अरविंदो फॉर्मेसी के जरिए इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी को चंदा दिया।
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को दो मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे लेकिन उन्हें आज खोल दिया गया है। यह मेट्रो स्टेशन थे आईटीओ और लोक कल्याण मार्ग। इसके साथ ही आज सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं। शनिवार सुबह एक मेडिकल टीम ईडी दफ्तर पहुंची और सीएम केजरीवाल का टेस्ट किया। यह रूटीन कार्रवाई के तौर हुआ।