नागदा के डाबड़ी यात्री प्रतीक्षालय में एक युवक और नाबालिग युवती की लाश संदिग्ध हालत में मिली। दोनों के शव के पास से जहर का पैकेट बरामद हुआ है। पुलिस का अनुमान है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने जहर खाकर जान दी। मृतकों की पहचान समरथ सूर्यवंशी निवासी थाना ताल और नाबालिग (17) निवासी थाना आलोट के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही नागदा जंक्शन और नागदा बिरला ग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि मृतिका युवती की गुमशुदगी का मामला पहले ही आलोट थाने में दर्ज था। पुलिस ने दोनों के परिवारों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मंडी टीआई प्रतीक शर्मा ने बताया कि दोनों कम उम्र के है ,परिवार वालो से बात हुई उन्होंने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना स्थल से एक बाइक MP43ZA1175 समीप खड़ी मिली। फिलहाल जांच कर रहे है।