उज्जैन में महामंडलेश्वर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी!,कहा “सर तन से होगा जुदा”

You are currently viewing उज्जैन में महामंडलेश्वर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी!,कहा “सर तन से होगा जुदा”

उज्जैन में महामंडलेश्वर डॅा.सुमनानंद गिरि महाराज के ऊपर धमकियों का सिलसिला जारी है हाल ही में शुक्रवार को महाराज को दोपहर में धमकी भरा पत्र मिला है। यह पत्र उर्दू में लिखा गया है और पत्र में महामंडलेश्वर का सर तन से जुदा करने की बात कही गई है। गौरतलब है कि महामंडलेश्वर के आश्रम के प्रबंधन अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

वहीं पुलिस से बातचीत से पता चला कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है की। जिसके बाद हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से लिखावट की पड़ताल करवाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटाने में लगी है इन सब के पीछे किन कट्टरपंथियों का हाथ है।

महामंडलेश्वर को यह पत्र उस समय मिला,जब उनके आश्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवद्रपुरी जी महाराज की अध्यक्षता में साधु-संतों की बैठक चल रही थी। संत ने बताया कि यह पत्र स्पीड पोस्ट से प्राप्त हुआ है। इस पर भेजने वाले का उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का पता लिखा हुआ है। पत्र में उनके विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।

अंतिम पंक्ति में लिखा है कि गुस्ताखे रसूल की एक सजा सर तन से जुदा सर तन से जुदा। मामले में पुलिस को शिकायत की है। बता दें सुमनानंद गिरि कुछ दिन पहले कुछ लोगों की सनातन धर्म में वापसी करा चुके हैं। इसके बाद से उन्हें धमकी मिलने का दौर जारी है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर नजर आ रहा है।

Leave a Reply