इंदौर। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है। अक्षय बम विधायक रमेश मेंदोला के साथ फॉर्म वापस लेने आए थे। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद कांग्रेस के सामने संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, इंदौर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का गृहनगर है। ऐसे में कांग्रेस के लिए यहां एक बड़ा झटका है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह नगर इंदौर कांग्रेस मुक्त, कांग्रेस मैदान से गायब, कांग्रेस उम्मीदवार वापस, देश और प्रदेश को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले जीतू पटवारी इंदौर में कांग्रेस की स्थिति देख लें। इसके बाद अब जीतू पटवारी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि हमारा संघर्ष षड्यंत्रकारी और एकाधिकार वाली पार्टी से है। हमें और भी ऐसी घटनाएं देखना है। हमारा बीजेपी से संघर्ष है। थोड़े बहुत और आस्तीन के सांप बचे हुए हैं। यह निकल जाएं तो पूरा विष निकल जाएगा।
कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, बीजेपी कैंडिडेट के सामने छोड़ा मैदान
![You are currently viewing कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, बीजेपी कैंडिडेट के सामने छोड़ा मैदान](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/04/CONGRESS-bjp.jpeg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:April 29, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article इंदौर में खुलेआम गुंडागर्दी! शराब पीने से मना किया, तो पुलिस वाले पर ही कर दिया हमला: जब पुलिस ने निकला जुलूस तो सिर-पैर में पट्टियां बांधे लंगड़ाते दिखे बदमाश!](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/1468405-soft-shadow-92-300x180.webp)
इंदौर में खुलेआम गुंडागर्दी! शराब पीने से मना किया, तो पुलिस वाले पर ही कर दिया हमला: जब पुलिस ने निकला जुलूस तो सिर-पैर में पट्टियां बांधे लंगड़ाते दिखे बदमाश!
![Read more about the article CM डॉ. मोहन यादव आज करेंगे सम्पदा 2.0 का शुभारंभ, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता; सम्पदा 2.0 से दस्तावेजों का पंजीयन अब होगा डिजिटली](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/Declaration-10-300x180.jpg)
CM डॉ. मोहन यादव आज करेंगे सम्पदा 2.0 का शुभारंभ, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता; सम्पदा 2.0 से दस्तावेजों का पंजीयन अब होगा डिजिटली
![Read more about the article कूनो नेशनल पार्क में फिर गूंजी चीतों की किलकारी! वीरा ने दिए 2 नन्हे शावकों को जन्म, चीता परिवार बढ़कर हुआ 26; केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और CM यादव ने जताई ख़ुशी](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/Gi7xDrFa4AEhUkM.jpg)