‘घर में क्लेश या पति-पत्नी में झगड़े…’, BJP सांसद ने संसद में बताए ‘राम-नाम’ के फायदे

You are currently viewing ‘घर में क्लेश या पति-पत्नी में झगड़े…’, BJP सांसद ने संसद में बताए ‘राम-नाम’ के फायदे

संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा के नाम बदलने पर विपक्ष ने विरोध किया. इसको लेकर चर्चा हो रही रही थी. इसी दौरान नैनीताल-उधमपुर से सांसद अजय भट्ट ने भी मनरेगा पर अपनी बात रखी. लेकिन उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा कहा कि पूरे सोशल मीडिया पर सासंद वायरल हो रहे हैं. यहां जानें क्या-कुछ कहा?

सांसद अजय भट्ट ने संसद में चर्चा के दौरान मनरेगा के नए नाम का फुल फॉर्म बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा “ये जो आज नाम बदलने की बात आई है. नाम बदलने का तो कोई सवाल ही नही है. ये तो समझने की बात है कि राम, हे राम, श्री राम, जय राम, जय-जय राम ये 9 शब्दों का सिद्ध मंत्र है.