तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी। कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम में 18 जून को हुई घटना के पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं। शराब पीने के बाद रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के कन्नुकुट्टी (49) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है। कल्लाकुरिची में 12 एंबुलेंस तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक मरने वालों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी। घटना के बाद राज्य सरकार ने कल्लाकुरिची के कलेक्टर-SP को हटा दिया है। इनकी जगह एमएस प्रशांत को कलेक्टर और रजत चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया है। 20 से ज्यादा लोगों को कल्लाकुरिची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 18 लोगों को पुडुचेरी JIPMER और 6 लोगों को सलेम रेफर किया गया था। इनके इलाज के लिए विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई और सलेम से दवाइयां मंगाई गई हैं। डॉक्टरों की विशेष टीमों को कल्लाकुरिची अस्पताल बुलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राज्य सरकार ने मामले की जांच CB-CID की सौंप दी है। साथ ही कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर किया है, जबकि SP समय सिंह मीना को सस्पेंड किया है। इसके अलावा कल्लकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। CM स्टालिन ने मंत्री ईवी वेलु और सुब्रमण्यम को प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए कल्लाकुरिची भेजा है। एमएस प्रशांत को जिले का नया कलेक्टर और राजथ चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया गया है। सलेम रेंज DIG उमा ने कहा- कल्लाकुरिची में 7 एसपी और 1000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं। एक हेल्प डेस्क भी बनाई है।
जहरीली शराब से अबतक 29 की मौत, 60 का इलाज जारी
![You are currently viewing जहरीली शराब से अबतक 29 की मौत, 60 का इलाज जारी](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/06/जहरीली-शराब-से-अबतक-29-की-मौत-60-का-इलाज-जारी.webp)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 20, 2024
- Post category:अभी अभी / देश / पॉपुलर
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article Haryana Lok Sabha Elections 2024: Abhay Chautala Ranjit Chautala-Kumari Shailja से अमीर हैं, कुछ के पास महंगी कारें हैं और कुछ के पास गाय और भैंसें](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/05/Untitled-design-300x175.jpg)
Haryana Lok Sabha Elections 2024: Abhay Chautala Ranjit Chautala-Kumari Shailja से अमीर हैं, कुछ के पास महंगी कारें हैं और कुछ के पास गाय और भैंसें
![Read more about the article Haryana News: ‘दक्षिण में साफ़, उत्तर में भी साफ़…’, पूर्व मुख्यमंत्री ने Congress उम्मीदवारों की सूची के बारे में भी यह जानकारी दी](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/04/Screenshot_29-1-300x175.jpg)
Haryana News: ‘दक्षिण में साफ़, उत्तर में भी साफ़…’, पूर्व मुख्यमंत्री ने Congress उम्मीदवारों की सूची के बारे में भी यह जानकारी दी
![Read more about the article महाकाल मंदिर के सामने रेस्टोरेंट मे लगी आग](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/03/MAHAKAL-1-2-300x169.jpg)