टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए नया शोरूम लॉन्च किया

You are currently viewing टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए नया शोरूम लॉन्च किया

टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए नया शोरूम लॉन्च किया है। कंपनी ने इस शोरूम को प्रीमिया डीलरिशप (Hero Premia Dealership) का नाम दिया है। कंपनी इस डीलरशिप का पहला शोरूम केरल के कालीकट में ओनर किया है। अब ग्राहक इस एक शोरूम से हीरो की प्रीमियम बाइक्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा भी खरीद पाएंगे। इतनी ही नहीं, कंपनी इस शोरूम से हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल भी सेल करेगी। जिसे दोनों ने मिलकर तैयार किया है।

हीरो प्रीमिया डीलरशिप ने ग्राहकों के लिए सेल्स, सर्विस के साथ स्पेयर (3S) की सुविधा दी जाएगी। डिजिटल इंटरैक्टिव मॉड्यूल, क्लाउड टेक्नोलॉजी के माध्यम से वर्चुअल कॉन्फिगरेटर की सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply