नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी और अमेरिका की ओर से टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस बात की आलोचना की है कि दुनिया के लोग भारत को उसकी न्यायिक व्यवस्था पर लेक्चर देने की कोशिश कर रहे हैं।
बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनखड़ ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले का जिक्र किए बिना कहा कि भारत की न्यायिक व्यवस्था बेहद मजबूत, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं हमेशा तैयार है। उपराष्ट्रपति ने कहा, “दुनिया में ऐसे लोग हैं जो हमें हमारे न्यायिक आचरण पर लेक्चर देना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर एक नरैटिव बनाया जा रहा है। जमीनी हकीकतों से अनभिज्ञ एक संप्रभु मंच से कोई हमें यह पाठ सिखाने की कोशिश कर रहा है कि यह भेदभावपूर्ण है.. आइए हम उनकी अज्ञानता का खंडन करें।” उल्लेखनीय है कि कुछ पश्चिमी देशों ने सीएए और उसके हाल ही में अधिसूचित नियमों पर सवाल उठाए हैं।