बगैर इंजन 250 मीटर दौड़ी मालगाड़ी, पटरी से उतरे पांच डिब्बे

You are currently viewing बगैर इंजन 250 मीटर दौड़ी मालगाड़ी, पटरी से उतरे पांच डिब्बे

खंडवा। खंडवा रेलवे जंक्शन पर मंगलवार सुबह करीब 8:15 बजे खंडवा- इटारसी ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे इंजन से अलग होने के बाद पटरी से उतर गए। ट्रैक पर पीछे की ओर करीब 250 मीटर तक लुढ़कने के दौरान डिब्बे ओएचइ लाइन के पोल से टकराने पर कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस हादसे से दिल्ली मुंबई ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। रेलवे का अमला सुधार कार्य में जुट गया है। भुसावल से तकनीकी कर्मचारियों की टीम और वरिष्ठ अधिकारी खंडवा के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल स्टेशन के डाउन साइड पर एक नंबर और छह नंबर प्लेटफार्म पर यातायात बाधित हो गया। स्टेशन पर हावड़ा मेल सुबह से खड़ी है। सुबह के समय गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को भी आसपास के स्टेशनों और यार्ड में रोका गया है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्थानीय रेलवे अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Leave a Reply