बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी, इंग्लैंड ने दिया 365 का लक्ष्य

You are currently viewing बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी, इंग्लैंड ने दिया 365 का लक्ष्य

England vs Bangladesh: विश्व कप 2023 के 7वें मुकाबले में इंग्लैंड का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है। यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। विश्व कप में दोनों ही टीमों का यह दूसरा मुकाबला है।

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। उसके सलामी बल्लेबाजों ने बिना नुकसान के 82 रन जोड़ लिए हैं। ताजा स्कोर के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

World Cup 2023 : दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश: 1 लिटन दास, 2 तंजीद हसन, 3 नजमुल हुसैन शान्तो, 4 मेहदी हसन मिराज, 5 शाकिब अल हसन (कप्तान), 6 मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), 7 तौहीद हृदोय, 8 मेहदी हसन, 9 तस्कीन अहमद, 10 शोरिफुल इस्लाम , 11 मुस्तफिजुर रहमान

इंग्लैंड: 1 जॉनी बेयरस्टो, 2 डेविड मलान, 3 जो रूट, 4 हैरी ब्रूक, 5 जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), 6 लियाम लिविंगस्टोन, 7 सैम कुरेन, 8 क्रिस वोक्स, 9 मार्क वुड, 10 आदिल राशिद, 11 रीस टॉपले

इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में बांग्लादेश टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी है। टीम में लिटन दास, मेहदी हसन मिराज और नजमुल हसन शांतो ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, कीवी टीम से मिली हार इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर के लिए खतरे की घंटी है। डिफेंडिंग चैपिंयन पिछले मैच में मिली हार को भूलकर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Leave a Reply