भदभदा वॉटरफाल में नहाने पर लगा प्रतिबंधः आदेश जारी

You are currently viewing भदभदा वॉटरफाल में नहाने पर लगा प्रतिबंधः आदेश जारी

दमोह। गर्मी में नदी तालाब और झरने में नहाने का अपना अलग ही मजा है। नहाने के दौरान कभी कभी हादसे भी हो जाते हैं। ऐसे ही हादसे के कारण शहर के भदभदा वॉटरफाल में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी किया है। बता दें कि भदभदा वॉटरफॉल में कल एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। वॉटरफॉल में नहाने पर प्रतिबंध से संबंधित आदेश अनुविभागीय दंडाधिकारी पथरिया महेंद्र कुमार गुप्ता ने जारी किया है। आदेश दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत जारी किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले पर दंड संहिता की धारा 188 के तहत की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply