सीएम पद की रेस में बढ़ गया सस्पेंस!

You are currently viewing सीएम पद की रेस में बढ़ गया सस्पेंस!

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों में विधानसभा का चुनाव जीतने वाले सभी सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये सभी लोग विधायक के तौर पर काम करेंगे और अपने प्रदेश में भाजपा को मजबूत करेंगे। सभी सांसदों ने बुधवार को लोकसभा स्पीकर के दफ्तर पहुंचकर इस्तीफा सौंप दिया। इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छ्त्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर कयास और तेज हो गए हैं।

विधानसभा चुनावों में भाजपा के दर्जन भर सांसदों और मंत्रियों ने जीत हासिल की थी। इन सभी लोगों से पार्टी ने इस्तीफा लिया है। इन लोगों में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक शामिल हैं, जो मध्य प्रदेश में जीते हैं।

राजस्थान में विधायक बने राज्यवर्धन राठौर, महंत बालकनाथ, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस्तीफे दिए हैं। इन लोगों के इस्तीफों के बाद तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही रेस में सस्पेंस और बढ़ गया है।

 

Leave a Reply