बालाघाट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बालाघाट में ईतवारी गंज मंडी में आयोजित श्री अन्न उत्सव व सम्मान समारोह में बड़ा बयान दिया हैं। सीएम ने विधानसभा चुनाव में किए गए बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र के संबंध में बयान देते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र 5 साल के लिए होता है। हम अपने सभी संकल्प को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से हमने बालाघाट में 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी करने का वादा किया हैं तो इसे भी पूरा किया जायेगा। चूंकि अभी हमने 24 सौ रूपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी करने का निर्णय किया। जिसमें केंद्र सरकार की समर्थन मूल्य 2275 रूपये व प्रदेश सरकार का 125 रूपये होगा देय होगा। सीएम मोहन ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के पेट में दर्द होता हैं,घोषणा पत्र को लेकर बरगलाने का कार्य कर रही है। जबकि पांच साल के लिये सरकार बनती हैं। हम अपने सभी घोषणा पत्र के संकल्प को पूरा करेगें। बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर ट्वीट कर बजट से पहले जो वादा किया है, उसे निभाना पड़ेगा करके कहा है।
हम अपने सभी संकल्प को करेंगे पूरा, चुनावी घोषणा पत्र पर CM मोहन का बड़ा बयान
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 29, 2024
- Post category:मध्यप्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
HBSE 10th Result 2024: अब इंतजार खत्म हो जाएगा, Haryana Board 10वीं का परिणाम इस तारीख तक घोषित किया जाएगा
मध्यप्रदेश में अब अवैध खनन पर नजर रखेगा सैटेलाइट, सरकार ने लॉन्च किया हाईटेक पोर्टल; कलेक्टर और अफसरों को मिलेंगे अलर्ट!