रीवा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के ठिकानों पर 16 घंटे की रेड, CGST ने मारा छापा: ‘कस्टमर’ बनकर पहुंची टीम, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक

You are currently viewing रीवा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के ठिकानों पर 16 घंटे की रेड, CGST ने मारा छापा: ‘कस्टमर’ बनकर पहुंची टीम, करोड़ों की टैक्स चोरी का शक

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रीवा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और बिल्डर इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के ठिकानों पर सीजीएसटी की 16 घंटे लंबी रेड खत्म हो गई है। बता दें, टीम ने गुरुवार रात 9 बजे मौके पर पहुंचकर छापा मारा था। वहीं, जबलपुर से आई 8 सदस्यीय टीम ने इंजीनियर राजेंद्र शर्मा की रीवा में शिल्पी प्लाजा स्थित शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दफ्तर पर धावा बोला, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि यह रेड अचानक नहीं हुई!

टीम ने पहले ‘कस्टमर’ बनकर ऑफिस में घुसपैठ की और प्लॉट लेने के बहाने बातचीत शुरू की। जब बातचीत में संदेह हुआ, तब दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की गई। करीब 5 घंटे तक ऑफिस में ग्राहक बनकर डील करने के बाद रात 9 बजे सीजीएसटी अधिकारियों ने रेड डाल दी।

पूछताछ और कागज़ातों की जांच पूरी रात चलती रही। 16 घंटे की कार्रवाई के बाद टीम शुक्रवार दोपहर 1 बजे जबलपुर के लिए रवाना हो गई। जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिससे बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा होने की आशंका है। वहीं, रीवा जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर भूटलो मांझी ने कहा कि “यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद की गई है। पूरी छानबीन के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।” उन्होंने कहा कि “यह कार्रवाई सीजीएसटी जबलपुर की टीम कर रही है। अक्सर जब टैक्स चोरी की शिकायत मिलती है तो हम ऐसी ही कार्रवाई करते हैं। छानबीन और कार्रवाई पूरी होने के बाद टैक्स चोरी का पता चलेगा।”

बता दें, CGST टीम अब जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच करेगी और टैक्स चोरी की पूरी सच्चाई उजागर करेगी। सूत्रों के मुताबिक, अगर गड़बड़ी पाई गई, तो राजेंद्र शर्मा पर कानूनी शिकंजा कस सकता है।

इंजीनियर राजेंद्र शर्मा सिर्फ एक बिल्डर ही नहीं, बल्कि बड़े राजनेता भी हैं। वह रीवा विधानसभा सीट से दो बार कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके हैं और महापौर पद के उम्मीदवार भी रहे हैं। उनकी रीवा में कई बिल्डिंग्स और चार कॉलोनियां हैं, जहां बड़ी टैक्स हेराफेरी की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply