भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार यानी 18 जून से प्रदेश के सरकारी स्कूल खुलेंगे। इसी के चलते इस बार बड़े स्तर पर इस साल स्कूल चले हम अभियान मनाया जाएगा। कल मंगलवार को राजधानी भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्कूल चले हम अभियान 2024 की शुरुआत करेंगे। मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मंगलवार यानी 18 जून से स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत की जा रही है। जिसमें 18 जून से 20 जून तक प्रवेशोत्सव कार्यक्रम होंगे। जिसमें सांसद, विधायक या फिर अन्य जनप्रतिनिधि किसी भी स्कूल में जाकर बच्चों का स्वागत करेंगे। वहीं कल राजधानी के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्कूल चले हम अभियान 2024 की शुरुआत करेंगे। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे। जो बच्चों का स्वागत करेंगे। सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव के पहले दिन विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद मंत्री, विधायक और सांसद स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे। वहीं सरकारी स्कूलों में जिले में पदस्थ प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अफसर स्कूलों में जाकर एक पीरियड भी लेंगे। जिसमें वे बच्चों को पढ़ाएंगे।
18 जून से खुलेंगे प्रदेश के सरकारी स्कूल, CM डॉ मोहन विद्यार्थियों को तिलक लगाकर कराएंगे प्रवेश
![You are currently viewing 18 जून से खुलेंगे प्रदेश के सरकारी स्कूल, CM डॉ मोहन विद्यार्थियों को तिलक लगाकर कराएंगे प्रवेश](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/06/mohan.webp)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 17, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article MP में स्वच्छता पखवाड़े का समापन: समारोह में वर्चुअली शामिल हुए PM नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को दी अनेक विकास कार्यों की सौगात; नगर निगम उज्जैन के 2,115 सफाई मित्रों के खातों में 62,45,000 रुपये किए अंतरित](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/GY3n78DWoAAKrTk-300x200.jpg)
MP में स्वच्छता पखवाड़े का समापन: समारोह में वर्चुअली शामिल हुए PM नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश को दी अनेक विकास कार्यों की सौगात; नगर निगम उज्जैन के 2,115 सफाई मित्रों के खातों में 62,45,000 रुपये किए अंतरित
![Read more about the article प्रधानमंत्री मोदी की छतरपुर में ऐतिहासिक सौगात – 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन: 200 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में होगा निर्माण, गरीब मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/638749030819034597.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी की छतरपुर में ऐतिहासिक सौगात – 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन: 200 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में होगा निर्माण, गरीब मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज
![Read more about the article अमरवाड़ा जीत पर बीजेपी कार्यालय में जश्नः सीएम डॉ मोहन ने कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/07/अमरवाड़ा-जीत-पर-बीजेपी-कार्यालय-में-जश्नः-सीएम-डॉ-मोहन-ने-कार्यकर्ताओं-को-दिया-श्रेय-300x169.webp)