भोपाल। बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। 5 जुलाई से भोपाल शहर में घर-घर में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत होगी। पहले चरण में करीब 2.66 लाख मीटर लगेंगे। ये अलग-अलग चरणों में लगाए जाएंगे। इसमें खास बात यह है कि बिजली की जितनी खपत होगी, उतना रिचार्ज करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि सबसे पहले रहवासी इलाकों में मीटर लगाने का काम होगा। इसके लिए कंपनी द्वारा चारों डिवीजन के फीडर चिह्नित कर लिए गए हैं। पुराने शहर से शुरू होने वाला बिजली का यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके पहले पिछले साल सितंबर में अंडरग्राउंड केबल बिछाने की शुरुआत भानपुर से की गई थी। स्मार्ट मीटर में एक मीटर टर्नेल होगी, इसमें खंभे से आने वाली सर्विस केवल जोड़ी जाएगी। स्मार्ट मीटर लगने से विभाग को दो फायदे होंगे। एक बिजली बिल बकाया नहीं होगा, दूसरा बिजली चोरी रुकेगी। भोपाल के पुराने शहर में हर महीने एक करोड़ 30 लाख रुपए की बिजली चोरी हो रही है जो स्मार्ट मीटर लगने के बाद से रुकेगी।
5 जुलाई से घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, जितनी खपत उतना रिचार्ज
![You are currently viewing 5 जुलाई से घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, जितनी खपत उतना रिचार्ज](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/06/smart.jpg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 11, 2024
- Post category:टेक्नोलॉजी / मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments