21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने तैयारियों का लिया जायजा

You are currently viewing 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने तैयारियों का लिया जायजा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण 21 अक्टूबर को होगा। बता दें, रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से वर्चुअल माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक कर उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को लोकार्पण समारोह के लिए सभी तैयारियाँ तय समय सीमा में पूरी करने को कहा, साथ ही बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था एवं साज-सज्जा के संबंध में निर्णय लिए।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट से अब रीवा में 72 सीटर हवाई जहाज उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, जो विन्ध्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा। इससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, व्यापार तथा उद्योगों के विकास में तेजी आएगी।

उन्होंने अपने X पर लिखा, “आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले रीवा हवाई अड्डे के लोकार्पण के क्रम में आज स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं संबद्ध अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिए।

विदित है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी रीवा हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे, कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश सरकार के मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे।”

Leave a Reply