धनतेरस के अवसर पर प्रदेश को मिली सौगात, प्रधानमंत्री मोदी ने नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का किया वर्चुअल उद्घाटन; CM डॉ. यादव बोले – चिकित्सा शिक्षा की दिशा में मध्यप्रदेश ने बढ़ाया अभूतपूर्व कदम

You are currently viewing धनतेरस के अवसर पर  प्रदेश को मिली सौगात, प्रधानमंत्री मोदी ने नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का किया वर्चुअल उद्घाटन; CM  डॉ. यादव बोले – चिकित्सा शिक्षा की दिशा में मध्यप्रदेश ने बढ़ाया अभूतपूर्व कदम

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के नागरिकों, विशेषकर नीमच, मंदसौर और सिवनी के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आए हैं। प्रधानमंत्री ने 29 अक्टूबर को ₹961 करोड़ की लागत के नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त, वे 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये की सहायता राशि का अंतरण और 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण भी करेंगे।

नीमच में आयोजित वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया तथा अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने समारोह में मेडिकल छात्रों से संवाद किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से ₹961 करोड़ की लागत के मंदसौर, नीमच और सिवनी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के लोकार्पण के अवसर पर मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन के साथ शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मंदसौर, नीमच और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, प्रदेश के युवाओं के लिए चिकित्सा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की योजना है कि सभी जिलों में चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की नई पहचान स्थापित हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश देश के साथ मिलकर समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जो राज्य कभी बीमारू माना जाता था, वह अब विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है। वर्तमान में मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो गई है। सुशासन के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा, उच्च शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि और स्व-रोजगार जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं।

CM ने बताई भविष्य की योजना

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि चिकित्सा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अगले दो साल में 25 हजार नई नियुक्तियां की जानी हैं।

मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 200-250 एकड़ में मेडिकल पार्क विकसित करेंगे। ताकि, एक ही जगह पर आमजन को सुपर स्पेशलिटी सेवाएं मिल सकें।

प्रदेश के 346 सामुदायिक केन्द्रों को एफआरयू में उन्नत कर स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने की योजना बनाई गई है।

सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जनजातीय बहुल जिलों में इसकी जांच कराई जा रही है।

पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा के जरिए गंभीर मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एयरलिफ्ट कर बड़े शहरों में उपचार कराया जा रहा है। हेलीकाप्टर में स्ट्रेचर और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की गई है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का विलय कर कार्यदक्षता बढ़ाने का प्रयास किया गया है। 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित कर नि:शुल्क उपचार कराया जा रहा है।

Leave a Reply