जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
ठंड का मौसम अपने चरम पर है, लेकिन मध्यप्रदेश में ठिठुरन से थोड़ी राहत मिलने जा रही है। जी हाँ, 2-3 दिन के लिए कड़ाके की सर्दी पर ब्रेक लगेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 10-12 जनवरी तक दिन और रात के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड कुछ हद तक कम महसूस होगी। लेकिन 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी का अनुमान है। इस दौरान कोहरा भी अपना असर दिखाएगा।
हालांकि, यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। 13 जनवरी से एक बार फिर बर्फीली हवाएं प्रदेश में दस्तक देंगी और तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। इस बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है। वहां से आ रही तेज ठंडी हवाएं प्रदेश को भी प्रभावित कर रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के पूरे महीने प्रदेश ठंड के चंगुल में रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि इस महीने 20-22 दिन शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जनवरी को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में कोहरा रहेगा। 11 जनवरी को छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 13 जनवरी को विदिशा, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर में बूंदाबांदी हो सकती है।