जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मकर संक्रांति के इस पावन अवसर पर ठंड ने प्रदेश में कोहराम मचा दिया है। भोपाल, ग्वालियर समेत 20 से ज्यादा जिलों में कोहरे की चादर फैली हुई है, जिससे विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 14 जनवरी से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो चुका है। इसका सबसे ज्यादा असर 15 और 16 जनवरी को देखने को मिलेगा। जैसे ही यह सिस्टम गुजरेगा, 17 जनवरी से ठंड का असर फिर से तेज हो जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो 15 जनवरी को मावठा गिरने की संभावना है। वहीं, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी।
बता दें, 14 जनवरी की सर्द सुबह में, जबलपुर, भोपाल और सिवनी जैसे शहर ठंड के प्रकोप से काँप रहे हैं। मंगलवार को भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, सीधी और सिंगरौली क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।
वहीं, 15 जनवरी को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर में हल्की बारिश की संभावना है। 16 जनवरी को विदिशा, सागर, दमोह, पन्ना में भी हल्की बारिश हो सकती है। 17 जनवरी को मौसम साफ रहेगा और कोहरे या बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।