MP Weather Alert: अगले 4 दिन रहेगा मौसम का बड़ा उलटफेर, ठंड और बारिश का अलर्ट…

You are currently viewing MP Weather Alert: अगले 4 दिन रहेगा मौसम का बड़ा उलटफेर, ठंड और बारिश का अलर्ट…

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश में ठंड ने कुछ दिनों से राहत दी थी, लेकिन अब फिर से मौसम करवट लेने वाला है। क्या एक बार फिर बढ़ेगी ठंड? क्या बारिश लाएगी नया बदलाव? चलिए जानते हैं आज के “मौसम का हाल” में।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार रात से तापमान में गिरावट होगी, और एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे ग्वालियर-उज्जैन संभाग समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

1 और 3 फरवरी को दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिनका असर मध्य प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में दिखेगा। इसके चलते ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सागर, चंबल और नर्मदापुरम संभागों में 1 से 4 फरवरी के बीच हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है।

2 फरवरी को विशेष रूप से उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही प्रदेश के तापमान में फिर गिरावट होगी, जिससे ठंड बढ़ सकती है। हालांकि, 30 और 31 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की धूप के साथ ठंड से राहत मिलेगी।

जानकारी के लिए बता दें, मौजूदा समय में उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम और पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। पश्चिमी ईरान के पास एक नया चक्रवात भी बन रहा है, जिससे हवाओं का रुख बदलकर दक्षिण-पूर्वी हो गया है। इसके चलते रात के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, लेकिन 1 फरवरी से ठंड दोबारा लौट सकती है।

Leave a Reply