जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
क्रिकेट के रोमांचक महासमर में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखते हुए 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली। डुनेडिन के मैदान पर खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटा दी। बारिश के चलते मैच को 15-15 ओवर का कर दिया गया, लेकिन रोमांच में कोई कमी नहीं आई। कीवी टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 135 रनों तक सीमित कर दिया और फिर इसे महज 13.1 ओवर में ही चेज कर लिया। टिम साईफर्ट को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
135 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। टिम साईफर्ट और फिन एलेन की जोड़ी ने महज 28 गेंदों में 66 रनों की धुआंधार साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड को कुछ झटके लगे और अगले 31 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए, लेकिन टीम ने आखिरकार 5 विकेट शेष रहते जीत अपने नाम कर ली। साईफर्ट ने 45 और एलेन ने 38 रन बनाए, जबकि अंत में मिचेल हेय ने नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन जीत से मेहमान टीम को रोक नहीं पाए।
वहीं, दूसरी ओर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर में ही हसन नवाज का विकेट गिर गया, और फिर टीम संभलने का नाम ही नहीं ले सकी। 52 रन तक पाकिस्तान अपने 4 विकेट गंवा चुका था। कप्तान आगा सलमान ने 46 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शादाब खान ने 26 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 22 रन जरूर जोड़े, लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक न चली। न्यूजीलैंड के जैकब डफी, बेन सायरस, जिमी नीशाम और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट झटके और पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
क्रिकेट का असली धमाका अभी बाकी
टी-20 क्रिकेट का यह रोमांच अब और भी बढ़ने वाला है, क्योंकि 22 मार्च से दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग IPL का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है। ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। चाहे न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत हो या फिर IPL का रोमांच, क्रिकेट फैंस के लिए यह हफ्ता बेहद धमाकेदार रहने वाला है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सीरीज में पीछे धकेल दिया है, लेकिन अभी 3 मैच बाकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान वापसी कर पाएगा या फिर कीवी टीम क्लीन स्वीप करेगी? वहीं, IPL में कौन सी टीम मचाएगी धमाल, ये भी देखने लायक होगा!