साउथ के सुपरस्टार्स पर बड़ा केस! Vijay Deverakonda, Rana Daggubati समेत 25 सेलेब्स पर FIR, बैटिंग ऐप्स प्रमोट करने का आरोप

You are currently viewing साउथ के सुपरस्टार्स पर बड़ा केस! Vijay Deverakonda, Rana Daggubati समेत 25 सेलेब्स पर FIR, बैटिंग ऐप्स प्रमोट करने का आरोप

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स और बड़े इन्फ्लुएंसर्स पर कानूनी शिकंजा कस गया है! विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज समेत 25 सेलेब्रिटीज के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने 19 मार्च को केस दर्ज किया। इन कलाकारों पर अवैध बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगा है, जिससे युवा सट्टेबाजी की लत में फंस रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल के बिजनेसमैन फणींद्र शर्मा की शिकायत पर साइबराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ये सेलेब्स मोटी फीस लेकर बैटिंग ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं, जिससे युवा वर्ग गुमराह होकर अपनी मेहनत की कमाई इस जाल में फंसा रहे हैं। FIR में 1867 के सार्वजनिक जुआ अधिनियम के उल्लंघन और अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

बता दें, तेलंगाना पुलिस इससे पहले भी 11 अन्य फिल्मी कलाकारों और इन्फ्लुएंसर्स पर इसी तरह का मामला दर्ज कर चुकी है। इनमें किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, इमरान खान, रितु चौधरी, हर्ष साई, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिता जैसे कलाकार शामिल थे। वहीं, साल 2024 में महाराष्ट्र साइबर सेल ने बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और तमन्ना भाटिया को भी समन भेजा था। मामला IPL मैचों के दौरान फेयरप्ले ऐप के प्रचार से जुड़ा था, जो महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बैटिंग ऐप स्कैंडल का हिस्सा था।

Leave a Reply