दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से 5 दिसंबर को स्कूल और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई में इतनी ज्यादा बारिश हुई की कारें पानी में तैरती नजर आईं। सड़कों पर मगरमच्छ निकल पड़े।
तमिलनाडु के मंत्री केएन नेहरू का कहना है कि चेन्नई में पिछळे 80 सालों में इस तरह की चक्रवाती बारिश नहीं हुई। भारी बारिश की वजह से चेन्नई में बिजली और पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो गई है। तमिलनाडु में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कई जगहों पर जलजमाव की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लोगों को निकालने में जुटी हैं।
2023 में यह हिंद महासागर से उठने वाला छठा तूफान है। मौसम विभाग का कहना है कि यह 5 दिसंबर को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच में गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तमिलनाडु और पुदुचेरी में तूफान और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 5 दिसंबर को ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश और बिहार, दोनों ही राज्यों के करीब 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आंध्र प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 5 दिसंबर को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम के जानकारों का कहना है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन की वजह से इतने चक्रवात आने लगे हैं।