Haryana Lok Sabha Elections : (2019) Modi का प्रभाव हरियाणा में कामयाब रहा, BJP ने 10 सीटों पर जीतकर Congress को हराया

You are currently viewing Haryana Lok Sabha Elections : (2019) Modi का प्रभाव हरियाणा में कामयाब रहा, BJP ने 10 सीटों पर जीतकर Congress को हराया

2019 में Haryana में हुए लोकसभा चुनाव पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में रहे. इस चुनाव में BJP ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर परचम लहराया था. बड़ी बात यह थी कि पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Hooda, उनके बेटे Deependra Hooda समेत Congress के सभी बड़े किले ढह गये थे. इस चुनाव में राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिए कुल 223 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से 11 उम्मीदवार महिलाएं थीं. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला BJP से था, जबकि कुछ सीटों पर Congress दूसरे नंबर पर थी और कुछ सीटों पर इनेलो टक्कर देने की कोशिश कर रही थी.

इस चुनाव में शुरू से ही प्रधानमंत्री Narendra Modi का जादू देखने को मिला. इसके बावजूद BJP ने कई प्रयोग किये. कई जगहों पर BJP ने मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए तो कई जगहों पर निवर्तमान सांसदों पर ही दांव लगाया. ये स्थिति उस वक्त थी जब 2014 में BJP सिर्फ सात सीटें ही जीत पाई थी. इस चुनाव में Congress पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. इस चुनाव में Congress ने पूर्व CM Bhupendra Hooda के बेटे Deependra Hooda को मैदान में उतारा था और उन्होंने भी Bhupendra Hooda को मैदान में उतारा था.

Dushyant Chautala अपनी सीट भी नहीं बचा सके

इसी तरह निवर्तमान JJP सांसद Dushyant Chautala भी मैदान में थे. राज्य में 12 मई को वोटिंग हुई और जनता का फैसला 23 मई को आया. इस चुनाव में 70.30 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हरियाणा की राजनीति को समझने वालों के मुताबिक चुनाव नतीजे बिल्कुल भी चौंकाने वाले नहीं थे. दरअसल, BJP की रणनीति कुछ ऐसी थी. इस चुनाव में हाई प्रोफाइल सीटें हिसार और सोनीपत थीं. हिसार में केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने IAS की नौकरी छोड़कर BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

कुलदीप विश्नोई के बेटे भव्य भी हार गये

उन्होंने Congress के दिग्गज नेता कुलदीप विश्नोई के बेटे भव्य विश्नोई को हराया था. इसी तरह सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Hooda को Congress के रमेश चंद्र कौशिक ने करीब डेढ़ लाख वोटों से हरा दिया. सिरसा से भी BJP उम्मीदवार सुनीता दुग्गल 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने में सफल रहीं. दक्षिण हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह करीब 4 लाख वोटों से जीते, जबकि करनाल में भी BJP के संजय भाटिया 6.5 लाख वोटों से जीते.

कम वोटिंग के बावजूद BJP की जीत हुई फ़रीदाबाद

कुरूक्षेत्र से BJP के Nayab Singh Saini जीते और अंबाला से भी BJP के रतन लाल कटारिया जीते. रोहतक से बीजेपी के अरविंद सिंह और भिवानी से धर्मबीर सिंह जीते. इसी तरह फरीदाबाद लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग के बावजूद कृष्णपाल गुर्जर ने भगवा परचम लहराया. Congress की ओर से अकेले Deependra Hooda ने पूरे प्रदेश में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी. बाकी सभी सीटों पर बीजेपी शुरू से ही आगे चल रही थी. खुद प्रधानमंत्री Modi ने इस जीत का श्रेय हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal को दिया था.

Hooda उनकी नब्ज टटोलते रहे

उन्होंने कहा था कि राज्य में इतनी बड़ी जीत भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की वजह से हासिल हुई है. दूसरी ओर, Congress को राज्य में इतनी बड़ी हार पचाना मुश्किल हो गया. बड़ी बात यह रही कि कभी ताऊ देवीलाल को हराने वाले Bhupendra Hooda भी अपनी सीट हार गये। दो साल से Haryana की नब्ज टटोल रहे Hooda को इस बार बड़ी जीत की उम्मीद थी। JJP के Dushyant Chautala का हाल भी कुछ ऐसा ही था. चाचा-भतीजे की लड़ाई में वह अपनी सीट भी नहीं बचा सके.

Leave a Reply