जनतंत्र , हरियाणा, श्रुति घुरैया :
इस साल देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ऐसे में बच्चों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 15 अगस्त से स्कूली बच्चों को स्कूल में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ कहने के लिए निर्देशित किया है.
हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से इस विषय में दो पन्नों का एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस दो पन्नों के नोटिफिकेशन में शिक्षा विभाग ने “जय हिंद” के महत्व को समझाते हुए तमाम तर्क दिए हैं की बच्चों को “जय हिंद” बोलना क्यों अनिवार्य किया गया है. सरकार का मानना है की बच्चों का सतत विकास हो और देश के प्रति देशभक्ति की भावना जगी रहे, इसीलिए ये निर्णय लिया गया है.
स्कूलों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने से पहले यह काम स्कूलों में शुरू होगा. विभाग ने फैसले पर जोर देते हुए बताया कि जय हिंद कहने से राष्ट्रीय एकता और हमारे देश के इतिहास के बारे में स्कूली बच्चे प्रेरित होंगे. विभाग ने अपने फैसला में लिखा कि जय हिंद का नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोष ने उस समय दिया था, जब उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी. इसलिए इस फैसले से बच्चों के मन में भी उन लोगों के प्रति सम्मान की भावना आएगी जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की है.
बता दे की कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हरियाणा सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने CM की तारीफ़ करते हुए कहा, सीएम नायब सैनी हमारे बहुत लाडले हैं, और वे सबके हित के साथ – साथ सनातन धर्म के लिए विचार करते है , इसलिए उन्होंने जो निर्णय लिया है वो सही है और ऐसा होना भी चाहिए .