आमिर खान ने झुककर छुए अपने गुरु कृपाशंकर पटेल के पैर: आमिर खान के घर पहुंचे 80 स्टार पहलवान, रेलवे कुश्ती दल ने ‘दंगल’ अभिनेता को किया सम्मानित; आमिर ने कृपाशंकर को बताया अपनी एनर्जी का स्रोत

You are currently viewing आमिर खान ने झुककर छुए अपने गुरु कृपाशंकर पटेल के पैर: आमिर खान के घर पहुंचे 80 स्टार पहलवान, रेलवे कुश्ती दल ने ‘दंगल’ अभिनेता को किया सम्मानित; आमिर ने कृपाशंकर को बताया अपनी एनर्जी का स्रोत

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपनी सादगी और संस्कारों के लिए जाने जाते हैं। इसका ताजा नज़ारा तब देखने को मिला जब उन्होंने अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपाशंकर पटेल को देखते ही झुककर उनके पैर छुए। इंदौर के पटेल ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आमिर नहीं माने और गले लगाकर बोले—”आपसे मिलता हूं तो मुझे एनर्जी मिलती है!”

ये खास मुलाकात मुंबई में आमिर खान के घर पर हुई, जहां भारतीय रेलवे के कई नामी पहलवान आमिर से मिलने पहुंचे थे। आमिर ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया और करीब दो घंटे तक चली इस मुलाकात में कुश्ती और भारतीय खेल जगत के कई पहलुओं पर चर्चा हुई।

बातों ही बातों में कृपाशंकर पटेल ने आमिर को एक मजेदार किस्सा सुनाया, जो सुनकर आमिर जोर-जोर से हंसने लगे। पटेल ने कहा, “साल 2000 में जब मुझे कुश्ती के लिए अर्जुन अवॉर्ड मिला, तो मैं दिल्ली से इंदौर ट्रेन से लौट रहा था। AC कोच में मेरे सामने बैठे लोग अखबार पढ़ रहे थे, जिसमें मेरी फोटो छपी थी। वे खुशी-खुशी कह रहे थे—‘देखो, अपने इंदौर के पहलवान को अर्जुन अवॉर्ड मिला है!’ लेकिन मजेदार बात ये थी कि वे मुझे पहचान ही नहीं पाए!”

“कुछ देर बाद जब ट्रेन नागदा स्टेशन पहुंची, तो वहां मेरा स्वागत करने के लिए 200 लोग ढोल-ताशे और फूल-मालाओं के साथ खड़े थे, ‘कृपाशंकर पटेल ज़िंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। मैं गेट पर खड़ा होकर उन्हें देख रहा था, लेकिन मजा तो तब आया जब वे भी मुझे पहचान नहीं पाए! काफ़ी देर बाद एक पहलवान ने मुझे पहचाना और फिर मुझे कंधे पर उठा लिया। ये देखकर कोच में बैठे वे लोग हैरान रह गए, जिन्होंने रास्ते भर मेरी ही खबर पर चर्चा की थी!” इस किस्से को सुनकर आमिर हंसी रोक ही नहीं पाए और बोले, “आपका ये किस्सा तो फिल्मी सीन से कम नहीं!”

इस खास मौके पर रेलवे कुश्ती दल के करीब 80 स्टार पहलवान आमिर खान के घर पहुंचे थे। भारतीय कुश्ती जगत के द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सुजीत मान, अर्जुन अवॉर्डी शौकेंद्र तोमर और सुरेंद्र कादयान समेत कई दिग्गजों ने आमिर को फिल्म दंगल में कुश्ती को असल अंदाज में दिखाने के लिए सम्मानित किया। रेलवे कुश्ती दल प्रबंधक राकेश दुबे के नेतृत्व में सभी ने आमिर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मुलाकात के दौरान कृपाशंकर पटेल ने आमिर खान की बात इंदौर के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय से भी कराई। आकाश ने उन्हें इंदौर आने का न्योता दिया, जिसे आमिर ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। उन्होंने आकाश को अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।

दंगल मूवी के गुरु हैं कृपाशंकर पटेल

गौरतलब है कि कृपाशंकर पटेल वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने आमिर खान को दंगल फिल्म के लिए कुश्ती के गुर सिखाए थे। आमिर ने शूटिंग के दौरान उनसे कई बार कुश्ती का अभ्यास किया और इसीलिए वे पटेल को अपना गुरु मानते हैं।

Leave a Reply