‘लापता लेडीज’ के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन, परफेक्ट नहीं लगे तो किरण राव ने किया रिजेक्ट; उसी रोल के लिए रवि किशन ने जीता था IIFA अवॉर्ड!

You are currently viewing ‘लापता लेडीज’ के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन, परफेक्ट नहीं लगे तो किरण राव ने किया रिजेक्ट; उसी रोल के लिए रवि किशन ने जीता था IIFA अवॉर्ड!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जब किसी फिल्म से जुड़े होते हैं, तो कुछ न कुछ खास जरूर होता है। लेकिन क्या हो अगर आमिर खुद किसी रोल के लिए ऑडिशन दें और रिजेक्ट हो जाएं? जी हां, किरण राव की चर्चित फिल्म ‘लापता लेडीज’ में आमिर खान खुद एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना चाहते थे, लेकिन यह रोल मिला सांसद और एक्टर रवि किशन को। अब इस ऑडिशन का फुटेज सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

“रोल की तलाश में आमिर!”

फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आमिर खान ने एसआई श्याम मनोहर के किरदार के लिए खुद ऑडिशन दिया था। हाल ही में, आमिर के नए यूट्यूब चैनल ‘Aamir Khan Talkies’ पर इस ऑडिशन का वीडियो रिलीज किया गया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। वीडियो में आमिर खान पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं, हाथ में पान, आंखों में वही पुरानी अदाकारी की चमक, लेकिन एक्सप्रेशन्स और बॉडी लैंग्वेज कुछ अलग ही अंदाज में।

हालांकि, किरण राव ने आमिर को इस रोल में कास्ट नहीं किया और इसके पीछे वजह थी रवि किशन की नेचुरल स्क्रीन प्रेजेंस। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने किरण की इस चॉइस की तारीफ की और कहा कि रवि किशन ने इस रोल को जिस अंदाज में निभाया, वह वाकई बेजोड़ था।

ऑडिशन टेप में आमिर खान डेस्क के पीछे बैठे हुए श्याम मनोहर की लाइंस डिलीवर करते दिख रहे हैं। उन्होंने किरदार को अपने तरीके से ढालने की कोशिश की, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन में वो देसी फ्लेवर नहीं आ पाया, जो इस किरदार की जान थी। वहीं, फिल्म में रवि किशन का परफॉर्मेंस लोगों को खूब पसंद आया, और इसका इनाम उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का IIFA अवॉर्ड जीतकर मिला।

फिल्म ‘लापता लेडीज’ की बात करें, तो यह 90 के दशक के ग्रामीण भारत में सेट एक शानदार कॉमेडी-ड्रामा थी, जिसमें दो दुल्हनों की अदला-बदली की मजेदार कहानी दिखाई गई थी। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा जैसे न्यूकमर्स मुख्य भूमिकाओं में थे। क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक, सभी ने इस फिल्म को सराहा और इसे ऑस्कर 2024 में भारत की ओर से इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भी भेजा गया।

Leave a Reply