एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटी अफगानिस्तान टीम, राशिद खान को मिली कमान; UAE में होगा टूर्नामेंट!

You are currently viewing एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटी अफगानिस्तान टीम, राशिद खान को मिली कमान; UAE में होगा टूर्नामेंट!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार सितंबर के महीने में किया जाएगा और खास बात यह है कि इस बार यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट यूएई की सरजमीं पर खेला जाएगा। इस बार कुल आठ टीमें ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी और सभी टीमों ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तो बाकायदा अपना ट्रेनिंग कैंप तक घोषित कर दिया है और एक मजबूत स्क्वाड के साथ टूर्नामेंट में उतरने की योजना बना ली है।

राशिद खान संभालेंगे कप्तानी की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए ट्रेनिंग कैंप की घोषणा करते हुए 22 खिलाड़ियों के प्रारंभिक दल का ऐलान किया है। इस कैंप की अगुवाई टीम के स्टार ऑलराउंडर और अनुभवी खिलाड़ी राशिद खान करेंगे, जिन्हें कैंप के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। कैंप का आयोजन यूएई में दो सप्ताह के लिए किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को वहां की पिच और परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने में मदद मिलेगी।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

स्क्वाड में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने हाल के समय में बेहतरीन प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है। रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह उमरजई और सेदिकुल्लाह अटल जैसे खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में जगह मिली है। ये सभी खिलाड़ी हाल के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मुकाबलों में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। गेंदबाजी विभाग में फजलहक फारुखी और नवीन-उल-हक की जोड़ी एक बार फिर से मुख्य हथियार के रूप में नजर आएगी, जो विरोधी टीमों को शुरुआती झटके देने में सक्षम हैं।

ट्राई सीरीज से पहले होगा असली इम्तिहान

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान की टीम एक महत्वपूर्ण ट्राई सीरीज खेलेगी, जिसका आयोजन भी यूएई में ही किया जाएगा। इस त्रिकोणीय श्रृंखला में अफगान टीम का मुकाबला पाकिस्तान और यूएई की टीमों से होगा। यह सीरीज टीम के लिए एशिया कप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का एक बेहतरीन अवसर साबित होगी।

एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान को मिला ग्रुप बी

टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसमें उसके साथ बांग्लादेश, श्रीलंका और हांग-कांग जैसी टीमें शामिल हैं। ग्रुप स्टेज में अफगान टीम को तीन मुकाबले खेलने हैं। पहला मैच 9 सितंबर को हांग-कांग के खिलाफ, दूसरा मैच 16 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ और अंतिम ग्रुप मुकाबला 18 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा। तीनों ही मैच अबू धाबी में आयोजित होंगे।

एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का पूरा शेड्यूल:

  • 9 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम हांग-कांग – अबू धाबी

  • 16 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश – अबू धाबी

  • 18 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – अबू धाबी

एशिया कप 2025 अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ा मंच साबित हो सकता है, खासकर तब जब टीम के पास संतुलित स्क्वाड और यूएई की परिस्थितियों का अनुभव हो। राशिद खान की कप्तानी में यह टीम अन्य दावेदारों को कड़ी टक्कर दे सकती है। अब देखना होगा कि अफगान टीम अपने प्रदर्शन से एशिया कप में इतिहास रचती है या नहीं।

Leave a Reply