जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत में कॉमेडी, राजनीति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का टकराव कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार मामला और भी गंभीर हो गया है। मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने की पैरोडी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए ‘हवा हवाई’ गाने का व्यंग्यात्मक इस्तेमाल करना, अब उनके लिए कानूनी संकट बन गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने उनके शो के स्थल पर तोड़फोड़ की, और अब मद्रास हाईकोर्ट में उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल कर दी है।
क्या है पूरा विवाद?
कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंडअप शो के दौरान एकनाथ शिंदे के राजनीति में बगावत और महाराष्ट्र की सत्ता में उनके उभार पर कटाक्ष किया था। उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के एक गाने की पैरोडी के जरिए शिंदे को ‘गद्दार’ बताया और शिवसेना के विभाजन पर भी मजाकिया लहजे में टिप्पणी की। इस पैरोडी वीडियो में शिंदे को बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी जाने, ऑटो रिक्शा चलाने और फडणवीस के साथ सत्ता में आने की घटनाओं का जिक्र था।
इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थक भड़क गए। 23 मार्च की रात को मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई, जहां कामरा का शो हुआ था। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने 24 मार्च को उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी।
शिंदे गुट की प्रतिक्रिया – “यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, सुपारी लेकर किया गया काम”
इस मामले पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आलोचना और कटाक्ष करने की भी एक मर्यादा होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कामरा ने किसी के इशारे पर यह किया है। शिंदे ने कहा –
“किसी पर हास्य व्यंग्य करना, कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। कुणाल कामरा ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ऐसा किया है।”
शिवसेना के नेताओं ने इस विवादास्पद पैरोडी पर कहा कि यह एकनाथ शिंदे की निजी जिंदगी, उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि और उनके राजनीतिक सफर का मजाक उड़ाने के इरादे से बनाया गया था।
कामरा के इस वीडियो से नाराज शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं ने रविवार रात मुंबई के होटल यूनीकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां यह शो रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद पुलिस ने शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की।
इसके अलावा, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा कि पुलिस अब कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR (कॉल डेटा रिकॉर्ड) और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच करेगी।
टी-सीरीज का कॉपीराइट नोटिस – “कठपुतली मत बनो!”
कामरा का विवाद सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें फिल्म इंडस्ट्री भी कूद पड़ी। मशहूर म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने कुणाल कामरा को कॉपीराइट नोटिस भेज दिया।
कामरा ने अपने शो में 1987 की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के गाने ‘हवा हवाई’ की पैरोडी गाई थी, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर व्यंग्य किया था। टी-सीरीज ने दावा किया कि यह कॉपीराइट उल्लंघन है और इस पर कार्रवाई की जाएगी।
कामरा ने X (ट्विटर) पर इसका जवाब देते हुए लिखा –
“हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के ओरिजिनल लिरिक्स या इंस्ट्रुमेंटल का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर तुम इस वीडियो को हटाते हो तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो को भी हटाना पड़ेगा। क्रिएटर्स कृपया इसे नोट करें।”
फिलहाल अब जब पुलिस उनके खिलाफ FIR दर्ज कर चुकी है और 31 मार्च को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है, तो कामरा गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर चुके हैं। उन्होंने कोर्ट में कहा कि –
“मैं तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले का निवासी हूं। अगर मुंबई गया तो पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। मेरी जान को शिवसेना कार्यकर्ताओं से खतरा है।”
अब देखना यह होगा कि हाईकोर्ट उनकी जमानत याचिका स्वीकार करती है या नहीं।