बीजेपी में खींचतान के बाद इंदौर के नए जिला अध्यक्षों का ऐलान – सुमित मिश्रा और श्रवण सिंह चावड़ा को मिली जिम्मेदारी!

You are currently viewing बीजेपी में खींचतान के बाद इंदौर के नए जिला अध्यक्षों का ऐलान – सुमित मिश्रा और श्रवण सिंह चावड़ा को मिली जिम्मेदारी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राजनीतिक जद्दोजहद और खींचतान के बाद, बीजेपी ने इंदौर के दोनों जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है। इंदौर नगर में सुमित मिश्रा और इंदौर ग्रामीण में श्रवण सिंह चावड़ा को जिम्मेदारी दी गई है। यह घोषणा लंबे समय से लटक रही थी, क्योंकि आपसी मतभेदों और राजनीतिक खींचतान के कारण पार्टी के अंदर माहौल गरमाया हुआ था।

दरअसल, बीजेपी ने दिसंबर में ही जिला अध्यक्षों के नामों के लिए रायशुमारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन नेताओं के बीच सत्ता की सीटों पर बड़ी खींचतान और दबाव के चलते नामों का ऐलान करने में 12 दिन का वक्त लग गया। बीजेपी ने 12 जनवरी को सिर्फ उज्जैन और विदिशा के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की, जबकि बाकी जिलों के लिए टेंशन बनी रही।

वहीं, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद इस कशमकश के दौर का समापन किया और आखिरकार सुमित मिश्रा और श्रवण सिंह चावड़ा को इंदौर का नेतृत्व सौंपा।

बता दें, सुमित मिश्रा और श्रवण सिंह चावड़ा को इंदौर के जिला अध्यक्षों की जिम्मेदारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी।

अपने X हैंडल पर सीएम ने लिखा, “इंदौर नगर से श्री सुमित मिश्रा जी और इंदौर ग्रामीण से श्री श्रवण सिंह चावड़ा जी को भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। आप अपनी कर्मठता एवं समर्पण से संगठन को सशक्त बनाएंगे एवं जनकल्याण के भाव से उदीप्त होकर निरंतर समाजसेवा करते रहेंगे, मेरी शुभकामनाएं हैं।”

Leave a Reply