नईदिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बिना किसी नोटिस के ‘Sick Leave’ पर गए सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। एयर इंडिया ने ऐसे कर्मचारियों को ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए बर्खास्तगी का नोटिस दिया है। दरअसल टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के 100 से ज्यादा केबिन क्रू मेंबर्स ने अचानक ‘सिक लीव’ लगाकर छुट्टी ले ली थी। इसके कारण मंगलवार रात से एयरलाइन को अपनी 90 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा था। इसके चलते हजारों यात्री परेशान हुए हैं। अब एयर इंडिया ने ऐसे कर्मचारियों को ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए बर्खास्तगी का नोटिस दिया है। मंगलवार को जब एयरलाइन की कई फ्लाइट्स उड़ान भरने वाली थीं, तभी आखिरी वक्त में केबिन क्रू के सदस्यों ने बीमार होने की सूचना दी अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे। बुधवार को एयरलाइन के सीईओ ने कहा, “पिछली शाम से, हमारे 100 से अधिक केबिन क्रू सहयोगियों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले, अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी है, जिससे हमारे संचालन में गंभीर समस्या पैदा हो गई। इसके बाद एअर इंडिया ने 13 मई तक उड़ान सेवाओं में कटौती की घोषणा की, जिसके कारण मंगलवार रात से 100 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। इससे लगभग 15,000 यात्री प्रभावित हुए हैं। एयरलाइन के सीईओ आलोक सिंह ने कहा, “पूरे नेटवर्क पर असर पड़ा है, जिससे हमें अगले कुछ दिनों में शेड्यूल में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
Air India Express का बड़ा एक्शन, एक साथ Sick Leave पर गए सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
![You are currently viewing Air India Express का बड़ा एक्शन, एक साथ Sick Leave पर गए सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/05/Air-India-Express-Flights-from-Ayodhya-Airport.jpg)