Amritsar News: ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर सोशल मीडिया साइट्स देखने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

You are currently viewing Amritsar News: ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर सोशल मीडिया साइट्स देखने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अमृतसर। ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर सोशल मीडिया की साइट देखने वाले पुलिस कर्मचारियों की अब खैर नहीं है। इसे लेकर अमृतसर के नए पुलिस कमिश्नर रंजीत सिंह ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले भी उच्च पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाते रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे परंतु इन को अमल में नहीं लाया गया था।

अमृतसर पुलिस कमिश्नर के पास हाल में ही कई शिकायतें पहुंची हैं कि बहुत सारे पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी के समय में मोबाइल चलाते रहते हैं। आम लोगों की कोई सुनवाई नहीं करते हैं। नाकों पर मोबाइल चलाकर देख रहे होते हैं। गाड़ियों में बैठे भी मोबाइल चला रहे होते हैं। इससे वह अपनी ड्यूटी गंभीरता से नहीं निभा पाते और अपराधी आसानी से पुलिस की आंखों के सामने से फरार हो जाते हैं। इस तरह की सूचनाएं मिलने क बाद अब पुलिस कमिश्नर ने दोबारा यह आदेश जारी कर कहा कि आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अब सख्त विभागीय कार्रवाई होगी। अमृतसर पुलिस के इन आदेशों के बाद अब अन्य जिलों में भी विभाग ने इस तरह के सख्त आदेश जारी करने की योजना बनाई है।

Leave a Reply