JJP in Ambala: Haryana की जननायक जनता पार्टी (JJP) में इस्तीफों का सिलसिला थम नहीं रहा है. अंबाला जिले में भी JJP को फिर बड़ा झटका लगा है. 2019 में अंबाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश महासचिव Harpal Kamboj ने भी जेजेपी छोड़ दी है।
Harpal Kamboj ने जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो Dr. Ajay Chautala को भेज दिया है. उन्होंने पार्टी छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि वह करीब 20 से 25 साल से देवीलाल परिवार से जुड़े हुए हैं और JJP के गठन के बाद से ही वह Ajay Chautala और दुष्यंत के साथ हैं. वह 4 साल तक पार्टी के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं.
इस्तीफे के पीछे क्या है वजह?
उन्होंने आगे कहा कि अंबाला में JJP का झंडा फहराने वाला मैं पहला व्यक्ति था. राजनीति भाई-भाई के साथ की जाती है और ऐसे फैसले भी भाई के इशारे पर ही लिए जाते हैं। उनके इस्तीफे के पीछे क्या कारण हैं, इस पर उन्होंने कहा कि कोई विशेष कारण नहीं है. मेरे अपने कुछ निजी कारण हैं. मेरा किसी से कोई मतभेद नहीं है. आगामी फैसले पर वह अपने भाइयों से चर्चा करेंगे, उसके बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।