जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भजन सम्राट अनूप जलोटा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके सुर नहीं, बल्कि उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन है! हाल ही में जलोटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह इस्लामिक धर्मगुरु के लुक में नजर आ रहे हैं। हरी माला, हरी टोपी और लंबी दाढ़ी के साथ उनका लुक देख फैंस भी हैरान रह गए। लेकिन जहां कुछ लोग इसे उनकी नई फिल्म के लिए लिया गया अवतार मानकर सराह रहे हैं, वहीं कुछ ट्रोलर्स ने उनके इस बदलाव को निशाने पर ले लिया है।
फिल्म ‘भारत देश है मेरा’ में निभा रहे मौलाना का किरदार
दरअसल, अनूप जलोटा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत देश है मेरा’ में एक मौलाना का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग नासिक में चल रही है और उनके इस लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। यही नहीं, जलोटा साहब एक और फिल्म ‘जय अन्नपूर्णा मैया’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें वह एक हिंदू किरदार निभा रहे हैं। यानी एक तरफ मौलाना का लुक, तो दूसरी तरफ धार्मिक हिंदू वेशभूषा – जलोटा का ये डुअल रोल फैंस को हैरान कर रहा है।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल!
तस्वीरें वायरल होते ही फैंस और ट्रोलर्स आमने-सामने आ गए। किसी ने लिखा, “वाह, अनूप जी हर रोल में फिट बैठते हैं!” तो किसी ने सवाल उठाया, “ये सब क्यों कर रहे हैं? हमें आपके भजन वाले लुक में ही पसंद थे!”
बता दें, अनूप जलोटा अपने सुपरहिट भजन ‘लागी लगन’, ‘अच्युतम केशवम’ और ‘हे सरयू मैया’ के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब लगता है कि वह एक्टिंग की दुनिया में भी अपना हुनर दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।