टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार आगाज़, मिचेल मार्श ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर रचा इतिहास; टिम डेविड के तूफ़ानी 83 रन से कंगारू टीम का विजय अभियान शुरू!

You are currently viewing टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार आगाज़, मिचेल मार्श ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर रचा इतिहास; टिम डेविड के तूफ़ानी 83 रन से कंगारू टीम का विजय अभियान शुरू!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तैयारियों का आगाज़ दमदार अंदाज़ में किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डार्विन में हुआ, जहां कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए। इस मैच की शुरुआत ही रिकॉर्ड बुक में दर्ज होने वाली रही, क्योंकि कप्तान मिचेल मार्श ने पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर एक अनोखा कारनामा कर दिखाया।

मिचेल मार्श अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले आरोन फिंच ने भी ऑस्ट्रेलियाई पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था, लेकिन वह उपलब्धि रन-चेज के दौरान आई थी। मार्श को लुंगी एन्गीडी ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग के साथ लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया। हालांकि शानदार शुरुआत के बावजूद मार्श बड़ी पारी नहीं खेल सके और 7 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में शुरुआती झटकों के बाद मध्यक्रम में टिम डेविड ने जिम्मेदारी संभाली और आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 52 गेंदों में नाबाद 83 रन ठोके। उनकी पारी में बेहतरीन शॉट्स और पावर-हिटिंग का मिश्रण देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस मैच में कुल 13 छक्के जड़े, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका संयुक्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 2023 में डरबन में खेले गए टी20 में भी उन्होंने इतने ही छक्के लगाए थे।

Leave a Reply