मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में धूमधाम से मनेंगी बलराम जयंती और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सांस्कृतिक आयोजनों की हो रही भव्य तैयारी!

You are currently viewing मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में धूमधाम से मनेंगी बलराम जयंती और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सांस्कृतिक आयोजनों की हो रही भव्य तैयारी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि आगामी 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे प्रदेश में उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। इन दोनों अवसरों को एक सांस्कृतिक पर्व के रूप में स्थापित करने की दिशा में सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में डॉ. यादव ने प्रदेश के सभी चिन्हित मंदिरों और पवित्र स्थलों पर भक्तिमय और लोककल्याणकारी आयोजनों की रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि बलराम और श्रीकृष्ण की जीवनगाथा, उनके अवदान और जनहितकारी दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्यभर में विशेष कार्यक्रम होंगे। इन आयोजनों में स्थानीय सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ-साथ विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रमों की तैयारी के लिए संस्कृति विभाग द्वारा एक विस्तृत कैलेंडर भी तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उन स्थलों पर प्रभावशाली आयोजन करने के निर्देश दिए जहाँ भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंग घटित हुए हैं। इनमें उज्जैन स्थित सांदीपनि आश्रम, नारायणा धाम, अमझेरा, जामगढ़, जानापाव आदि प्रमुख स्थल शामिल हैं। इन सभी स्थलों पर भक्तों की रुचि के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे।

भोपाल में भी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विशेष भक्ति आयोजन होंगे, जिनमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से बाल स्वरूप में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियाँ प्रस्तुत करने वाले ‘बालगोपाल’ एक मंच पर आएंगे। मुख्यमंत्री निवास पर भी इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के ख्यात कलाकार भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में संस्कृति और पर्यटन विभाग की भी सक्रिय भूमिका रहेगी।

बैठक में प्रमुख रूप से आयुक्त एवं सचिव जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, मुख्यमंत्री के सचिव एवं पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक इलैया राजा टी., मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी और संस्कृति विभाग के संचालक एमपी नामदेव उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने और समयसीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply