‘बम बम भोले’ बना होली 2025 का नया एंथम, सलमान-रश्मिका की फिल्म सिकंदर का गाना रिलीज; गाने में दिखा सलमान का दमदार टशन और रश्मिका मंदाना की अदाएं

You are currently viewing ‘बम बम भोले’ बना होली 2025 का नया एंथम, सलमान-रश्मिका की फिल्म सिकंदर का गाना रिलीज; गाने में दिखा सलमान का दमदार टशन और रश्मिका मंदाना की अदाएं

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर अपने फैंस के लिए जबरदस्त होली ट्रैक लेकर आए हैं। ‘सिकंदर’ का मच अवेटेड गाना ‘बम बम भोले’ आखिरकार रिलीज हो चुका है, और जैसे ही यह गाना स्क्रीन पर आया, वैसे ही इंटरनेट पर तहलका मच गया!

सलमान खान के स्वैग और रश्मिका मंदाना की जबरदस्त एनर्जी ने इस गाने को विजुअल ट्रीट बना दिया । 1 मिनट 50 सेकंड के इस गाने में शेख्सपियर, वाई-ऐश और हुसैन का रैप शामिल है, जो इसे मॉर्डन टच देता है।

गाने की शुरुआत में ही सलमान खान अपने कूल अंदाज में एंट्री लेते हैं, और फिर जैसे ही ‘बम बम भोले शंभू’ की बीट पर उनका स्वैग दिखता है, फैंस सीटियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। सफेद कुर्ता-पायजामा में भाईजान का टशन देखने लायक है। उनके साथ रश्मिका मंदाना की ग्रेसफुल परफॉर्मेंस इस गाने को और भी शानदार बना देती है। सलमान खान के डांस मूव्स हमेशा की तरह सिंपल लेकिन दमदार हैं, और रश्मिका मंदाना के एनर्जेटिक स्टेप्स इसे एक परफेक्ट होली ट्रैक बना रहे हैं।

जहां एक तरफ यह गाना होली की मस्ती को दिखा रहा है, वहीं एक दिलचस्प बात यह है कि पूरे ट्रैक में सलमान खान और रश्मिका मंदाना होली के रंगों में सराबोर नजर नहीं आते। हालांकि, बैकग्राउंड में उड़ता गुलाल और साउथ इंडियन कल्चर की झलक इसे एक विजुअल ट्रीट बना रही है। बता दें, गाने में सिर्फ सलमान और रश्मिका ही नहीं, बल्कि फिल्म ‘सिकंदर’ की पूरी स्टारकास्ट भी नजर आती है। काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी इस रंगारंग गाने का हिस्सा बने हैं, जिससे इस सॉन्ग में एक और बड़ा एंटरटेनमेंट फैक्टर जुड़ जाता है।

Leave a Reply