फिर सुर्खियों में आए BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार! रतलाम जिला अस्पताल में विधायक और डॉक्टर के बीच तीखा विवाद, गाली-गलौज का वीडियो वायरल…

You are currently viewing फिर सुर्खियों में आए BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार! रतलाम जिला अस्पताल में विधायक और डॉक्टर के बीच तीखा विवाद, गाली-गलौज का वीडियो वायरल…

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रतलाम जिले के जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब सैलाना विधानसभा सीट के विधायक कमलेश्वर डोडियार और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सीपीएस राठौर के बीच जमकर कहा-सुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात गाली-गलौज तक जा पहुंची। दरअसल, विधायक कमलेश्वर डोडियार, अपने PSO और अन्य साथियों के साथ एक मरीज को देखने अस्पताल पहुंचे। वे सीधे रूम नंबर 8 में गए और ड्यूटी डॉक्टर के बारे में पूछताछ करने लगे। इसी दौरान दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ी कि गाली-गलौज तक जा पहुंची। जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ और पुलिस चौकी के जवानों को बीच-बचाव करना पड़ा। बता दें, इस पूरे घटनाक्रम का 2 मिनट 53 सेकंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें बहस और हंगामा साफ देखा जा सकता है।

विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। विधायक डोडियार की शिकायत पर डॉक्टर सीपीएस राठौर के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, डॉक्टर राठौर की शिकायत पर विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके सहयोगियों दीपक निनामा, भूरा लाल देवदा, और दिनेश माल के खिलाफ डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

वहीं, विधायक कमलेश्वर डोडियार ने इस मामले में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने बातचीत में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आंदोलन करेंगे। बता दें कि कमलेश्वर डोडियार रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर पहली बार विधायक बने हैं।

Leave a Reply