भिंड : नदी के तेज बहाव में बहे SDRF के दो जवान, हुई मौत ; CM यादव ने किया बड़ा एलान

You are currently viewing भिंड : नदी के तेज बहाव में बहे SDRF के दो जवान, हुई मौत ; CM यादव ने किया बड़ा एलान

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्य प्रदेश के भिंड में नदी में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू करने के दौरान SDRF की नाव पलटने से टीम के दो जवानों की नदी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्विटर पर जवानों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने परिवारों की मदद के लिए पैसे देने का भी एलान किया है।

उन्होंने X पर लिखा -” इस घटना में दिवंगत जवान प्रवीण कुशवाह और हरदास चौहान के परिवारजनों को 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि एवं दिवंगत ग्रामीण नागरिक विजय कुशवाह के परिवार को 5 लाख रुपए की राशि मंजूर की है। ”

ये है पूरा मामला :

दरअसल बुधवार को कचौंगरा गांव में रहने वाले विजय सिंह की गाय कुंवारी नदी में फंस गई थी. गाय को बचाने के लिए विजय सिंह नदी में उतर गए, लेकिन वह भी पानी में फंस गए. विजय सिंह को पानी में फंसा देख गांव के अन्य लोग उसे बचाने के लिए नदी में उतरे, जिनमे से एक ग्रामीण नदी में फंसा रह गया. इसकी जानकारी तुरंत SDRF की टीम को दी गई. एसडीआरएफ की तीन सदस्य टीम मौके पर पहुंची. यहां बोट में एक स्थानीय ग्रामीण को बिठाकर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन पानी के तेज बहाव की चपेट में एसडीआरएफ की नांव पलट गई. जिसके बाद एसडीआरएफ के दो जवान प्रवीण और हरदास पानी में डूब गए.

घटना की जानकारी मिलते ही भिंड एसपी असित यादव मौके पर पहुंचे और जवानों को ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. बता दें, घटना बुधवार शाम की है. रात में अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा. हालाँकि, गुरुवार सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. जिसके बाद हरदास चौहान का शव घटनास्थल से 10 किमी दूर कनावर के नजदीक मिला, तो कनावर से और तीन किमी दूर श्योड़ा गांव के पास प्रवीण कुशवाह का शव बरामद हुआ है.

बता दें, सर्चिंग अभियान के दौरान मौके पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई. भीड़ ने होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के साथ मारपीट कर दी. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जो पैसे दे देता है उसकी ड्यूटी रेस्क्यू में नहीं लगाई जाती है. डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट ने कहा कि यह पूर्णतः असत्य हैं, लेकिन माहौल बिगड़ता देख मौके पर मौजूद सीएसपी ने उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया.

Leave a Reply