जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भोपाल अब और भी खूबसूरत बनने जा रहा है! जी हाँ, राजधानी के पहले हाईटेक पार्क ‘नमोवन’ का मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया। यह पार्क लालघाटी के पास वीआईपी रोड किनारे 3 एकड़ में 6.99 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमृत-2.0 के तहत 400.27 करोड़ रुपये के सीवेज प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा, 3 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई 4 सीवर कम जेटिंग मशीनों और पुरानी बसों को बस स्टॉप में तब्दील करने के कार्य का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा व भगवान दास सबनानी एवं भोपाल की महापौर बहन मालती राय, जिलाध्यक्ष रविंद्र यति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल इस पार्क की डिजाइन तैयार हुई थी, जिसे DPR अप्रूवल के लिए भेजा गया था। मंजूरी मिलने के बाद अब काम शुरू हो चुका है। खास बात यह है कि पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी, जिससे यह पार्क एक ऐतिहासिक पहचान भी बनाएगा। सोलर लाइट्स से जगमगाने वाले इस पार्क में आकर्षक फव्वारे, झूले, फूड जोन, टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट बनाए जाएंगे, जिससे यह भोपाल का सबसे बेहतरीन पार्क बन जाएगा। लालघाटी चौराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के पास स्थित इस पार्क को राजधानी का सबसे सुंदर ग्रीन स्पेस बनाने की योजना है। बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यति का कहना है कि “भोपाल के नागरिकों के लिए यह पार्क किसी उपहार से कम नहीं होगा।”
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान कहा की,”एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, जनसंघ के संस्थापक आदरणीय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर लालघाटी, भोपाल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर नमन किया एवं ₹7 करोड़ की लागत से ‘नमो वन वाटिका’ का भूमिपूजन एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। गरीब, शोषित एवं वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित श्रद्धेय पंडित जी का संपूर्ण जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणा पुंज बनकर हमारा पथ आलोकित करता रहेगा। ”