MP सरकार का बड़ा कदम! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी सरकारी स्कूलों के छात्रों को मुफ्त ई-स्कूटी, 7,900 छात्रों को मिला तोहफा; छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर!

You are currently viewing MP सरकार का बड़ा कदम! मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी सरकारी स्कूलों के छात्रों को मुफ्त ई-स्कूटी, 7,900 छात्रों को मिला तोहफा; छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार (5 फरवरी) को राज्य के सरकारी स्कूलों के 7,900 प्रतिभाशाली छात्रों को एक शानदार तोहफा दिया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में, मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों के 7,900 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त ई-स्कूटी का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 12 विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से स्कूटी की चाबी सौंपी और उन्हें बधाई दी। वहीं, बाकी प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “सुनहरे भविष्य की राह सुगम हो, संसाधनों का अभाव बाधा न बने… आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के प्रत्येक संकाय से लगभग 7900 टॉपर स्टूडेंट्स को ‘स्कूटी वितरण कार्यक्रम’ का दीप-प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया एवं 10 विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी की चाबी देकर बधाई दी। हर बच्चा शिक्षित हो; शिक्षा में समय, दूरियां एवं आवागमन के साधन का अभाव बाधा न बने और स्वर्णिम भविष्य की राह सुगम हो; इस संकल्प पूर्ति के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। प्यारे विद्यार्थियों! आप खूब पढ़ें और विकसित मध्यप्रदेश गढ़ें; आप सभी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

2023 में शुरू हुई थी योजना

बता दें कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में 2023 में 12वीं टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी देने की योजना शुरू की गई थी। स्कूल शिक्षा विभाग की योजना के तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं परीक्षा में सरकारी विद्यालयों के टॉपर्स को स्कूटी दी जाती है। सरकार की तरफ से ई-स्कूटी और पेट्रोल स्कूटी के लिए दो किस्तों में पैसे दिए जाते हैं। छात्रों पर निर्भर करता है कि वे ई-स्कूटी लेंगे या पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने भोपाल में समाचार पत्र नई दुनिया के “नन्ही खुशियां कार्यक्रम” में बच्चों से भेंट कर संवाद किया। साथ ही इस कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2025 में सम्मिलित NCC कैडेट्स को निवास स्थित समत्व भवन में सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह व एनसीसी निदेशालय, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक, मेजर जनरल विक्रांत एम. दुमणे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply